Madhepura:सिंहेश्वर नगर परिषद क्षेत्र के शांति 1 गली वार्ड 11 निवासी रितेश जायसवाल ने जेईई एडवांस्ड में बेहतर अंक लाकर ज़िले का नाम रोशन किया है। शांति 1 गली निवासी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रमेश चौधरी एवं सीमा जायसवाल के पुत्र रितेश जायसवाल ने प्रथम प्रयास में ही जेईई एडवांस्ड में बेहतर स्थान प्राप्त किया है। रितेश ने सामान्य कोटि में 18961 और ओबीसी कोटि में 4975 रैंक हासिल की है।
रितेश की प्रारंभिक शिक्षा सेंट माइकल्स स्कूल, सिलीगुड़ी में हुई, और बारहवीं की पढ़ाई हीरा लाल पब्लिक स्कूल में हुई। रितेश ने बताया कि वे आईआईटी के माध्यम से भारतीय सिविल सेवा (IAS) को लक्ष्य बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता में माता-पिता, उनके भाई– रूपेश जायसवाल, और बहनें सृष्टि जायसवाल एवं तृप्ति जायसवाल के अलावा शिक्षक प्रदीप कुमार एवं अन्य शिक्षकों का योगदान है।
सम्बंधित ख़बरें




