Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:मुरहो हाई स्कूल में छात्र एवं छात्राओं के बीच सखी वार्ता का किया गया आयोजन

Madhepura:महिला एवं बाल विकास निगम बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन मधेपुरा के निर्देशानुसार मधेपुरा प्रखंड के मुरहो हाई स्कूल मे छात्र एवं छात्राओं के बीच सखी वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला हब फॉर एपावरमेंट ऑफ़ वूमेन कार्यालय, मधेपुरा के जिला मिशन कोर्डिनेटर मोo इमरान आलम द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय, मधेपुरा के क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि महिलाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर किया जाता है। श्री आलम द्वारा घरेलू हिंसा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या एवं घरेलू हिंसा तथा महिलाओं का साथी 181 के संबंध में बताया गया। कार्यक्रम में महिला प्रवेक्षिका श्रीमती चांदनी, निशा, प्रभा नीरा, राजकुमारी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में किशोर एवं किशोरियों को प्रमाण पत्र बैग, कॉफी मग आदि देकर सम्मानित किया गया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now