Madhepura:नगर परिषद,मधेपुरा में विभिन्न जगहों पर बन रहे नाले का आज सदर अनुमण्डलाधिकारी संतोष कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आमजनों की शिकायत पर पूर्णिया गोला से पूरब जयपालपट्टी चौक होते हुए नदी तक जाने वाले नाले का औचक निरीक्षण करते हुए वहां बुडको के मौजूद पदाधिकारी आशुतोष कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर, सुमित सिंह उपपरियोजना निदेशक बुडको, पूनम कुमारी जेई एवम कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ये नाला एक मात्र नाला है जिस होकर शहर के कई वार्डों के नाले का पानी का निकासी होता है। नाला निर्माण में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी और गुणवत्तापूर्ण नाला निर्माण होना चाहिए। बुडको के पी.डी. रामशंकर प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि शहर के चारों और बन रहे नाले को बरसात से पहले चालू कर दिया जायेगा ताकि शहर वासियों को जल-जमाव से मुक्ति मिल सके। मौके पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, ई. अभिषेक कुमार, ई. कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, संतोष चौधरी सुपरवाइजर, दिवाकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
---Advertisement---
Madhepura:नगर परिषद,मधेपुरा में विभिन्न जगहों पर बन रहे नाले का एसडीएम ने किया निरीक्षण
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
25 June 2025
20:34
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
25 June 2025
20:29