---Advertisement---

Madhepura:अन्तरराष्ट्रीय मंच पर शशि प्रभा का जादू/चौदह देशों के धर्मावलंबियों एवं कलाकारों के बीच शशि प्रभा ने की उद्घोषणा।

Madhepura:बिहार सरकार द्वारा आयोजित सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव बौद्ध महोत्सव-गया जो कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बोधगया में पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। चौदह देशों के धर्मावलंबियों एवं कलाकारों की उपस्थिति में संगीत शिक्षिका-शशि प्रभा जायसवाल ने उद्घोषणा का कार्य किया। उत्कृष्ट मंच संचालन के लिए उन्हें नगर आयुक्त-गया श्री कुमार अनुराग द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार के लगभग सभी बड़े मंचों पर अपनी उद्घोषणा एवं गायकी से अलग पहचान रखने वाली शशि प्रभा जायसवाल इसे खुद पर ईश्वर की असीम कृपा एवं बड़ों का आशीर्वाद मानती हैं। उनकी इस उपलब्धि पर मधेपुरा के बुद्धिजीवी वर्ग एवं कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है जिनमें प्रो अरुण कुमार बच्चन, आभाष आनंद झा, बमबम झा, महताब अहमद, जटेश झा, साधना जायसवाल, आशीष कुमार, किशोर कुमार, मंजूश्री घोष, सुनित साना, चैतन्य, प्रशस्ति है.

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version