Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु ईओ को दिया मांग पत्र

Madhepura:पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवम पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं-14 रवीना कुमारी ने नगर परिषद मधेपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी को वार्ड नं-14 में पंचमुखी चौक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास के सामने, के.बी वोमेन्स कॉलेज के बगल में शंकर मंडल, अशोक राय, परमानंद यादव, किरण कुमारी के घर के पास व कॉलेज के पीछे पुल के पास, दुरभाष केंद्र के पीछे मनोज कुमार शिक्षक, डॉ. यशवंत यादव के घर के समीप, चिल्ड्रेन पार्क के आस-पास सहित अन्य जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु मांग पत्र दिया गया। पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि वार्ड में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नही रहने से काफी अंधेरा रहता है। जिस कारण चिन्हित जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाना बहुत ही जरूरी है ताकि कोई भी अवांछित व्यक्तियों का अनावश्यक जमवाड़ा न हो और वार्ड वासियों को आने-जाने में कोई दिक्कतें न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now