Supoul:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुपौल में छातापुर के समाजसेवी सुभाष कुमार यादव को गुड सेमेरिटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने के लिए दिया गया।

गांधी मैदान, सुपौल में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर माननीय प्रभारी मंत्री मदन सहनी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें 10 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सुभाष कुमार यादव ने अपनी इस उपलब्धि के लिए कहा कि समाज सेवा के बदौलत उन्हें यह सम्मान मिला है और अब वह और अधिक ऊर्जा के साथ समाज सेवा करेंगे और जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें





उन्होंने कहा कि उनके गुरु आदरणीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी ने उन्हें हमेशा गरीब, बेसहारा और रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्तियों की मदद करने और मुसीबत में फंसे लोगों की सेवा करने की सीख दी है। वह उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर दूसरों की मदद करने का प्रयास करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने संकल्प लिया कि वह पहले से भी ज्यादा दूसरों की जान बचाने और उनकी मदद करने का प्रयास करेंगे।







