Madhepura:बिहार राज्य मछुआरा आयोग का गठन कर नितीश कुमार की सरकार ने दूरदर्शी कदम उठाया है यह ना सिर्फ़ स्वागत योग्य कदम है बल्कि बिहार की राजनिति में ऐसे फैसले मील का पत्थर साबित होंगे। उक्त बयान पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय संयोजक सह पीएमडीआर एफ के निदेशक प्रो०फिरोज मंसूरी दिया । उन्होंने कहा की सामाजिक न्याय के यौद्धा आधुनिक बिहार के निर्माता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मांग करते हैं की अविलम्ब अल्पसंख्यक आयोग से बहुसंख्यक पसमांदा अरजाल अतिपिछडा मुस्लिम वर्ग को अलग कर मछुआरा आयोग की तर्ज पर बिहार राज्य अरजाल पसमांदा अतिपिछडा वर्ग आयोग का गठन करें ताकी इनकी सामाजिक आर्थिक शैक्षिक तथा राजनितिक स्थिति का वास्तविक पता चले और नितीश सरकार की क्रांतिकारी नीति योजना व विकास का लाभ इस वर्ग तक सीधे पहुंचे। उन्होंने कहा की बिहार जाति गणना के बाद बिहार में अतिपिछडा मुस्लिम वर्ग की वास्तविक आंकड़े सबके सामने उजागर हो चुके हैं जिसमें कुल 112 अतिपिछडा जातियों के हिन्दू मुस्लिम मिला कर आंकड़े चार करोड़ सत्तर लाख अस्सी हजार पांच सौ चौदह है जिसमें अतिपिछडा मुस्लिम की कुल सत्ताईस जातीयों की कुल जनसंख्या एक करोड़ सैंतिस लाख तैईस हजार चार सौ एक है इतनी बड़ी बहुसंख्यक जनसंख्या के बावजूद इन्हें अल्पसंख्यक की श्रेणी में रखना बिल्कुल गैर संवैधानिक है साथ ही इतनी बड़ी आबादी के साथ धोखा है।प्रो० फिरोज मंसूरी ने कहा की अब समय आ गया है बिहार के कुल आबादी का अकेले चौदह प्रतिशत पसमांदा अरजाल अतिपिछडा मुस्लिम वर्ग है जिसके लिये अलग आयोग का गठन होनी ही चाहिए बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग से इस वर्ग का विकास संभव नहीं है इसलिए अविलम्ब वर्षों की मांग को पुरा करते हुये बिहार राज्य पसमांदा अरजाल आयोग का गठन कर दिया जाये ताकी वर्षों से अपेक्षित और विकास से वंचित इस बहुसंख्यक समाज का न्यायपूर्ण विकास संभव हो । प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की देश की सबसे बड़ी आबादी पसमांदा अरजाल अतिपिछडा समाज की है साजिश के तहत इतनी बड़ी आबादी को अल्पसंख्यक कह कर उनके सभी संवैधानिक अधिकार से पूर्व की कांग्रेस सरकार ने वंचित रखा 2005 के बाद बिहार की नितीश सरकार ने सभी वंचित तबके की खोज खबर लेकर उनके विकास में अभूतपूर्व कदम उठाने शुरु किये। उन्होंने कहा की बिहार के 13 करोड़ से अधिक आबादी में पसमांदा अरजाल अतिपिछडा मुस्लिम वर्ग की बिहार के सभी विधानसभा में जबर्दस्त दखल है मगर लीडरशिप और मजबूत इच्छा शक्ति का अभाव से यह वर्ग हमेशा तिरस्कृत व साजिश का शिकार होता रहा परन्तु बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस दर्द को गहराई से समझा इसलिए अपने सभी नीति योजना व नियुक्ति में पसमांदा अरजाल अति पिछड़ा मुस्लिम प्रमुखता प्रदान की गयी । उन्हों कहा की बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन होने के बावजूद भी बिहार के बहुसंख्यक मुस्लिम आबादी का विकास संभव नहीं हो सका इनकी एक वजह इनके बुनियादी ढांचे में सामंती स्वर्ण मानसिकता की प्राथमिकता रही कोई ठोस कार्य व सुझाव नितीश सरकार तक पहुंचाने में अक्षम रहे। प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की आयोग के लम्बे अन्तराल के बावजूद वंचित पसमांदा अरजाल के विकास में कोई ठोस कदम आयोग की तरफ से अंजाम नहीं दिया जिससे साबित हो की वह पसमांदा अरजाल अतिपिछडा वर्ग के विकास को लेकर चिन्तित हो या सही प्रतिनिधित्व करती हो इसलिए विहार राज्य पसमांदा अरजाल आयोग का गठन समय की पुकार है जिन्हें बिहार के विकास पुरुष नितीश कुमार अवश्य पुरा करेंगे । मंसूरी ने कहा की अब तो बिहार राज्य सवर्ण आयोग के गठन हो गया है बिहार में जाति गणना के बाद बिहार के कुल सवर्ण की आबादी हिन्दू मुस्लिम एक जगह 15% जारी हुआ है जिसमें सेख पठान सय्यद 4% के आसपास है इसलिए क्यों नहीं अल्पसंख्यक आयोग से सवर्ण मुस्लिम को हटा कर बिहार राज्य सवर्ण आयोग में शामिल किया जाये ताकी बिहार के सरकारी धन का सदुपयोग हो एवं अल्पसंख्यक आयोग के बोझ को हलका कर केवल सिख इसाई जैन बौद्ध एवं अन्य समुदाय तक सिमित कर इनके विकास कार्य को गति प्रदान की जाय। प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा बिहार के 14% बहुसंख्यक पसमांदा अरजाल अति पिछड़ा मुस्लिम के लिये अन्य आयोग की भांति बिहार राज्य पसमांदा अरजाल आयोग का गठन सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि जनता दल युनाइटेड एवं उनके गठबन्धन दलों की अपेक्षा से कम वोट मिलने की वर्षों की शिकायत को दूर करने का मौका मिल सके । प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की अगर पसमांदा अरजाल मुस्लिम आयोग का गठन हो जाता है तो 14% पसमांदा अरजाल अतिपिछडा मुस्लिमों के वोट के बदौलत बिहार में जनता दल युनाइटेड ना सिर्फ बिहार विधानसभा में सबसे बड़े दल के रुप में उभरेगी बल्कि नितीश कुमार के इस मास्टर स्ट्रोक के बदौलत ना सिर्फ मजबूत सरकार का गठन करेगी बल्कि बिहार विधानसभा में विपक्ष का सुपड़ा साफ हो जायेगा । प्रो०फिरोज मंसूरी ने कहा की आधुनिक बिहार के निर्माता माननीय नितीश कुमार की दूरदर्शी विजन से ही सम्पूर्ण समाज का विकास संभव है पसमांदा मुस्लिम अरजाल समाज एनडीए गठबन्धन के साथ खड़ा है।
सम्बंधित ख़बरें




