---Advertisement---

Madhepura:सिंहेश्वर बस पड़ाव के बंदोवस्तधारी के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत पर जिला प्रशासन ने की करवाई

Madhepura:सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला परिषद्, मधेपुरा के सिंहेश्वर बस पड़ाव के बंदोवस्तधारी के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। उक्त शिकायत के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदोवस्तधारक पर 10,000/रू० का दंड अधिरोपित किया गया है। साथ ही बंदोवस्तधारक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है।
सर्वसाधारण से अनुरोध है कि सिंहेश्वर बस पड़ाव एवं जिला परिषद् से संबंधित अन्य सैरातों से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत साक्ष्य सहित मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद्,-सह- उप विकास आयुक्त,मधेपुरा को दिया जा सकता है।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version