Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस-वे,आरओबी एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया व्यापक निरीक्षण, समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश

संवाददाता/रंजीत सिंह 

Madhepura:जिलाधिकारी,मधेपुरा द्वारा उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत रेशना के निकट गुजरने वाले पटना–पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित अंचलाधिकारियों से एक्सप्रेस-वे की एलाइनमेंट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। इसके उपरांत फुलौत मेजर ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया, जहां कार्यपालक अभियंता, एनएच-106 पैकेज-2 को परियोजना का कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराने का सख्त निर्देश दिया गया।

निरीक्षण क्रम में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, बिहारीगंज हेतु अधियाचित भूमि का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा को उक्त भूमि पर भवन निर्माण की दिशा में अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

एनएच-107 पैकेज-2 अंतर्गत मीरगंज के समीप निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधेपुरा को दिया। इसी क्रम में टीनापट्टी–सखुआ के पास निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि सर्विस रोड निर्माण हेतु कुछ रैयतों से भूमि अधिग्रहण आवश्यक है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अविलंब भू-अर्जन प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा शीतक दुग्ध उत्पादन केन्द्र, बुधमा का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात मंडल कारा, मधेपुरा हेतु अधिग्रहित 20 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया गया, जहां जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उक्त भूमि को शीघ्र अधिसूचित करने की दिशा में अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के अंतिम चरण में निर्माणाधीन जिला निबंधन कार्यालय, मधेपुरा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा को निर्देशित किया गया कि 31.12.2025 तक उक्त भवन को जिला अवर निबंधक, मधेपुरा को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देश दिया कि विकास एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post