---Advertisement---

Madhepura:आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय एवं पेयजल तथा भवन निर्माण की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई

Madhepura:आंगनबाड़ी केंद्र भवन में शौचालय एवं पेयजल तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की समीक्षा जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा की गई।

बैठक में PHED के कार्यपालक अभियंता को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल जल का कनेक्शन 15 दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया गया। इसके लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मधेपुरा को निर्देश दिया गया कि वह सभी सीडीपीओ से केंद्र की सूची प्राप्त कर PHED विभाग को उपलब्ध कराए। अपने भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन में शौचालय बनाने हेतु शौचालय का एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश उप विकास आयुक्त, मधेपुरा को दिया गया। जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र भवन पूर्व से अर्ध निर्मित है उन सभी आंगनबाड़ी केंद्र भवन को पूर्ण करने हेतु टीम बनाकर उन भवनों की पुनः जांच करवाने का निर्देश उप विकास आयुक्त मधेपुरा को दिया गया ताकि उन भवनों को पूर्ण करने हेतु एस्टीमेट तैयार की जा सके।

 

Exit mobile version