Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:त्रिवेणीगंज में रामनवमी का पावन पर्व भारी उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया/शोभायात्रा में गूंजा जय-जय श्री राम।

रिपोर्ट:पप्पू आलम 

Supoul:जिले के त्रिवेणीगंज में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव पर त्रिवेणीगंज शहरी क्षेत्र में धूमधाम से सामूहिक शोभा यात्रा निकाला गया. शोभा यात्रा शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर‌ के समीप से निकली गई। घोड़े की रथ पर सवार शोभा यात्रा की झांकी में श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता की जीवंत झांकियां, आकर्षण सुसज्जित रथ, भजन कीर्तन – मंडली भक्ति संगीत गाजे – बाजे के साथ सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष बाइक सवार, चार पहिया वाहन चालकों ने रामनवमी झंडा लिए हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकलकर जुगल चौक, मेला ग्राउंड, पुरानी बैंक चौक होते हुए मेन रोड के ब्लॉक चौक, जनता रोड, बंसी चौक होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचा। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है भरी संगीत पर झूमते आए। शोभा यात्रा देखने के लिए शहर के सड़क के किनारे, छतों पर महिला, पुरुष को भारी संख्या में देखा गया।

एनएच पर शोभायात्रा को सहूलियत से गुजरने के लिए पुलिस बल सक्रिय रही। चारों तरफ महावीरी झंडों से उत्सव की झलक दूर-दूर तक दिखाई दी. पुलिस प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों और शोभा यात्रा के रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। क्षेत्र में रामनवमी का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। शहर के अलग-अलग हिस्सों में मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पुलिस बल की भी नियुक्ति की गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार तथा त्रिवेणीगंज थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत स्वयं शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण करते रहे और स्थिति का जायजा लेते रहे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से निगरानी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम और डीएसपी ने पूर्व में ही स्पष्ट कर दिया था कि शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,रामनवमी को लेकर प्रशासनिक सतर्कता भी चरम पर रही, विधि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव कुमार,थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत, बीपीआरओ मनीष कुमार, सीओ प्रियंका सिंह मनरेगा पीओ विजय कुमार और पुलिस बलों के साथ लगातार क्षेत्र में गश्त करते दिखे।शहरवासियों की सजगता और प्रशासन की मुस्तैदी के चलते रामनवमी का पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post