Madhepura:भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में बीते दिनों 18/12/2024 बुधवार को राज्यपाल सह कुलधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आले॔कर की अध्यक्षता में सीनेट की 25 वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई। 25 वीं वार्षिक बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट की मंजूरी दी गई। लेकिन दुख की बात यह है कि हमारे संविधान के चौथे स्तंभ हमारे मिडिया भाई को जो हमेशा सच को दिखाने का काम करते हैं उसे प्रवेश वर्जित किया गया जो अनुच्छेद 19(1) ए का सीधा सीधा उल्लंधन है। जो यह कभी बरदाश्त नहीं किया जाएगा। मिडिया को रोकने का मतलब साफ है कि यह कुलपति चोर है, भ्रष्टाचारी है , बेईमान है। श्री आदरनीय लालू प्रसाद यादव ने विश्वविद्यालय इस लिए दिया था कि यहाँ के ST,SC, EBC, OBC के जो गरीब बच्चें है वह अच्छे अच्छे पढ़ाई करके बड़े बड़े पदाधिकारी बने, लेकिन यह मनुवादी लोग उसे आगे बढ़ने से डर लग रहा है। विश्वविद्यालय के चोर प्रशासन को डर था कि अगर मेरे सच्चाई मिडिया के माध्यम से सभी लोग तक जायेंगी तो हमें खैर नहीं है। कुलपति मिडिया से आकर माफी मांगे और 2025-26 के जो बजट पेश हुआ वह मिडिया के सामने रखे अगर ऐसा नहीं करेगा तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे।
नितेश कुमार यादव,राजद प्रखंड उपाध्यक्ष, मधेपुरा।