Madhepura:जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र यथा -वेदव्यास महाविद्यालय अमलेश्वर नगर, मधेपुरा, एस.एन.पी.एम. प्लस टू विद्यालय, मधेपुरा एवं मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया गया।

विदित हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक दो पालियों में किया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में मधेपुरा इंटर कॉलेज, मधेपुरा में एक परीक्षार्थी कदारचार में लिप्त पाए गए, जिसे निष्कासित कर दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय में पी.जी. सीट वृद्धि की मांग, डीएसडब्ल्यू को सौंपा गया ज्ञापन

Madhepura:सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान को मिला जिले में प्रथम स्थान 25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर समिति को सम्मानित किया गया

Madhepura:केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट का कमेटी का गठन किया गया

Supoul:विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने एसडीम को सौंपा मांग पत्र

Madhepura:राज्य स्तरीय युवा उत्सव–2025 मधुबनी के लिए मधेपुरा का प्रतिभागी दल रवाना,सात विधाओं में जिले का होगा प्रतिनिधित्व
Powerd By Teckshop⚡







