Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:क्रिश्चियन हॉस्पिटल परिसर में पूर्व क्रिसमस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

संवाददाता/रंजीत सिंह

Madhepura :क्रिश्चियन हॉस्पिटल (MCH) परिसर में पूर्व क्रिसमस समारोह बड़े ही हर्ष, उल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। इस वर्ष समारोह की थीम “द जॉय इन क्रिसमस (क्रिसमस की खुशी)” रही, जिसके माध्यम से प्रेम, शांति, आशा और सेवा का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के स्टाफ, उनके परिवारजनों, शुभचिंतकों, स्थानीय गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं प्रेरणादायक संदेश के साथ हुई, जिसमें क्रिसमस के वास्तविक अर्थ—मानवता, करुणा और निःस्वार्थ सेवा—पर प्रकाश डाला गया।

इस पूर्व क्रिसमस समारोह की विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम में प्रस्तुत सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ—नृत्य, गीत, क्वायर और अन्य गतिविधियाँ—पूरी तरह से मधिपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के स्टाफ तथा MCH अकादमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गईं। बच्चों और स्टाफ की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान MCH क्वायर द्वारा प्रस्तुत किए गए अत्यंत प्रभावशाली और भावपूर्ण क्रिसमस गीतों ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया। इन मधुर गीतों के माध्यम से शांति, प्रेम और आशा का संदेश दिया गया तथा सभी उपस्थित लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी गईं।

इस कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रबंधक श्री जॉनसन डिगल द्वारा कुशलता एवं प्रभावी ढंग से किया गया, जिससे पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित और गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।

उपस्थित अतिथियों ने MCH स्टाफ, MCH अकादमी के बच्चों तथा क्वायर की प्रतिभा और समर्पण की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता, एकता और सेवा भावना को दर्शाते हैं।

कार्यक्रम का समापन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरैक्ट डॉक्टर आशीष अब्राहम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, कर्मचारियों, बच्चों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह पूर्व क्रिसमस समारोह प्रेम, आनंद और सौहार्द का संदेश देते हुए सभी के लिए एक स्मरणीय अवसर बन गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post