Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक का शुभारम्भ किया गया

Madhepura (प्रेस विज्ञप्ति):-समाहरणालय परिसर स्थित न्यु NIC भवन में जिला सांख्यिकी कार्यालय, मधेपुरा के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय रब्बी मौसम अन्तर्गत कृषि सांख्यिकी से संबंधित पदाधिकारियो एवं कर्मियो का क्षमतावर्द्धन हेतु प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक श्री अरूण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता महोदय, मधेपुरा एवं श्री शिव नारायण राउत, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण में कृषि सांख्यिकी से संबंधित GCES PORTAL और CCE PORTAL पर आयोजित फसल, फल एवं सब्जी कटनी प्रयोग तया E-STATISTICS PORTAL के माध्यम से खेसरा पंजी का संधारण, मौसमवार जिन्सवार प्रतिवेदन, दुत जिन्सवार, नेत्रांकण प्रतिवेदन, प्रक्षेत्र मुल्य प्रतिवेदन और भूमि उपयोग विवरणी अपलोड करने संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक श्री मुकेश कुमार, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अन्तर्गत फसल कटनी प्रयोग के आंकड़ों का संकलन प्रतिवेदन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के द्वारा सहकारिता विभाग को सौंपा जाता है।

तत्पश्चात सहकारिता विभाग उक्त प्रवितेदन के आधार पर निबंधित किसानों को आर्थिक हित लाभ प्रदान किया जाता है तथा फसल कटनी प्रतिवेदन के आधार पर ही किसानों के हितलाभ हेतु नये नये योजना को लाने का व नीती निर्धारण में मदद मिलती है। प्रशिक्षण में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, NSSO, पूर्णिया के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड विकास पदाधिकरी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post