---Advertisement---

Madhepura:केंद्र सरकार का यह बजट जमीनी जरूरतों को नहीं छू सका//राठौर

Madhepura:संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को वाम युवा संगठन एआईवाईएफ मधेपुरा बजट जमीनी जरूरतों से दूर दिखाने वाला मानती है।वित्तमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में युवाओं की जरूरतों,शिक्षा से जुड़ी तंत्रों को विकसित करने की योजना नहीं नजर आई। यह बजट गंभीर दिखने और होने के बजाय हवा हवाई नजर आया। वित्तमंत्री का पहनावा और संबोधन बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव का जुमला जैसा होमवर्क सा नजर आया। वित्तमंत्री को हर बात से ऊपर देश का बजट प्रस्तुत करना था जो आजादी के बाद प्लैटिनम जुबली वर्ष को पार कर चुके भारत को शताब्दी वर्ष से पहले विकसित देश बनाने वाला होता।

हर्ष वर्धन सिंह राठौर,जिला संयोजक,एआईवाईएफ

Exit mobile version