Madhepura:बाबा नगरी सिंहेश्वर में श्रावणी मेले को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है. सावन की सोमवारी पर नेपाल, बंगाल सहित आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. सिंहेश्वर मुख्य बाजार में दुर्गा चौक से नारियल फार्म तक बड़े वाहनों की नो इंट्री रहेगी. सोमवार को मंदिर परिसर में किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. सिंहेश्वर में प्रवेश के सभी मुख्य मार्गों पर 25 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. हर गेट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी. कुल सात जगहों पर पार्किंग स्थल तय किए गए हैं. इनमें मवेशी हाट ग्राउंड, मेला ग्राउंड, ऑफिस परिसर, पुलिस लाइन, नारियल विकास बोर्ड,भेलवा मोड़ से आगे शांतिवन गली में विजय चौधरी की जमीन और दुर्गा चौक के पास की जमीन शामिल है. शंकरपुर और कुमारखंड की ओर से आने वाली गाड़ियां मवेशी हाट और मेला ग्राउंड में पार्क होंगी. दरभंगा, मधुबनी, पटना, पीपरा, मुजफ्फरपुर, विरपुर और सुपौल से आने वाली बड़ी गाड़ियां पुलिस लाइन के पास रोक दी जाएंगी. छोटी गाड़ियों की पार्किंग पुलिस लाइन मैदान में होगी. मधेपुरा से आने वाले छोटे वाहन नारियल विकास बोर्ड से सुखासन की ओर मुड़ेंगे. फिर भेलवा मोड़ से शांतिवन गली में आने वाली गाड़ियों की पार्किंग विजय चौधरी और अन्य की परती जमीन पर होगी. मधेपुरा की ओर से आने वाली बाइक को इंट्री मिलेगी. ये नारियल बोर्ड से शर्मा चौक, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए पार्किंग स्थल तक जाएंगी.
गम्हरिया और पिपरा की ओर से आने वाले छोटे वाहन राधाकृष्ण चौक से भवानीपुर गांव, सुखासन, भेलवा होते हुए नारियल बोर्ड के पास पहुंचेंगे. इनके लिए पार्किंग नारियल बगान और पुलिस केंद्र, मधेपुरा के पास तय की गई है. शंकरपुर से आने वाले वाहन मवेशी हाट सिंहेश्वर में रुकेंगे. पार्किंग मेला कैंप ऑफिस मैदान में होगी. मधेपुरा और शंकरपुर से आने वाली मोटरसाइकिलें भी यहीं पार्क होंगी. मधेपुरा से आने वाली ई- रिक्शा और टेम्पू नारियल बोर्ड पर रुकेंगे. ट्रकों का पड़ाव मेडिकल कॉलेज, मठाही और कॉलेज चौक के पास रहेगा. फूलकाहा, घेलाढ़ और बेधनाथपुर होते हुए ट्रक सहरसा की ओर भेजे जाएंगे. बड़े वाहन गम्हरिया, घेलाढ़ होते हुए मधेपुरा की ओर भेजे जाएंगे. शांतिवन गली से रमानी टोला जाने वाले रास्ते में विजय चौधरी और अन्य की परती जमीन पर भी पार्किंग बनाई गई है. मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में 80 चापाकल और 50 अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं. यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए संकेत चिन्ह लगाए जाएंगे. लाल रंग से वाहन निषेध क्षेत्र, हरे रंग से मधेपुरा से सुपौल जाने वाला मार्ग और गेरुआ रंग से सुपौल से मधेपुरा आने वाला मार्ग दर्शाया जाएगा. यह आदेश ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने जारी किया है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में नि:शुल्क धर्मशाला की व्यवस्था की गई है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बिजली की सजावट की गई है. पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग कतार की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालु मंदिर में अर्घा से जलाभिषेक करेंगे. शिवगंगा को रंग- बिरंगे बल्बों से सजाया गया है.
सम्बंधित ख़बरें




