Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:स्थानांतरित डीएम कौशल कुमार बोले:सुपौल ने परिवार जैसा अपनापन दिया।

रिपोर्ट:पप्पू आलम, सुपौल 

Supoul:कलक्ट्रेट सभागार भावनाओं से सराबोर रहा, जब स्थानांतरित निवर्तमान जिलाधिकारी कौशल कुमार को उनके विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई, जिले में तीन साल की सेवाओं के बाद डीएम ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपना परिवार बताया, उन्होंने कहा कि सुपौल में कार्यकाल उनका यादगार अनुभव रहा, सुपौल का प्रथम स्थान मिलना, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना या विभिन्न अभियानों की सफलता इन सभी के पीछे मेरे सहयोगी अधिकारी और कर्मचारी ही हैं, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव कुमार ने अपने सेवाकाल के दौरान डीएम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने अपने कार्यकाल में तमाम चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया, पिछले वर्ष आई बाढ़ की त्रासदी में पीड़ितों के लिए बचाव और राहत कार्य में खुद आगे बढ़कर जिस तरह जिलाधिकारी ने स्वयं मोर्चा संभाला वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है,एसपी ने यह भी कहा कि डीएम रहते हुए उनसे काफी कुछ सीखने को मिला,लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव,पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव हो या मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सभी को उनके नेतृत्व में सकुशल संपन्न कराया गया। डीएम ने कहा कि नौकरी में स्थानांतरण सतत प्रक्रिया है। इसे हमेशा सकारात्मक मानना चाहिए, कार्यकाल के दौरान जिस तरह सभी का सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा, समारोह में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने डीएम को उपहार भेंटकर विदाई दी, इस अवसर पर एडीएम राशीद कलीम अंसारी, डीडीसी सारा असरफ सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे आपको बता दे की निवर्तमान जिला अधिकारी कौशल कुमार आज 08:30 बजे पूर्वाह्न में नव पदस्थापित जिलाधिकारी श्री सावन कुमार को कर्यालय वैश्म कक्ष में पदभार सौंप दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post