Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:यूथ चैलेंजर्स क्रिकेट क्लब ने मधेपुरा क्रिकेट क्लब को 52 रन से हराया

Madhepura:आज ग्यारहवां लीग मैच मघेपुरा क्रिकेट क्लब और युथ चेलेंजर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें युथ चेलेंजर्स क्रिकेट टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी युथ चेलेंजर्स की टीम ने 25  ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए , युथ चेलेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से राकेश 37 रन और राहुल 50 रन, आशिष 27 रन ,चंदन 25 रन बनाए। मघेपुरा  क्रिकेट क्लब की ओर से विशाल 2 विकेट, रिषी 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी मघेपुरा क्रिकेट क्लब की टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाया , मघेपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से मुन्ना ने 42 रन और रोहित ने 36 रनों,रोशन 27 रन का योगदान दिया,युथ चेलेंजर्स क्रिकेट क्लब की ओर से अंशु ने 3 विकेट ,रुपेश 2 विकेट लिए। इस तरह से युथ चेलेंजर्स क्रिकेट क्लब कटैया की टीम ने 52 रन से इस मैच को जीता।
आज के मैच के निर्णायक भूमिका में अमरनाथ पोद्दार और मनोज गुप्ता थे,स्कोर के रूप में विश्वनाथ थे।सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच एलेवन स्तर  क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर बनाम स्टेडियम  क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,पूर्व संयुक्त सचिव संजीव कुमार बंटू,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,पूर्व सचिव अमित कुमार आनंद, आलोक कुमार एवं सभी खिलाड़ीगण मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now