Madhepura:श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, मधेपुरा के तत्त्वावधान में वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन श्री अनिल बसाक, उप विकास आयुक्त, मधेपुरा, श्री रघुनंदन दास उपाध्यक्ष, जिला परिषद मधेपुरा, श्रीमती कविता साहा मुख्य पार्षद, मधेपुरा, श्री निशांत सिन्हा, उप निदेशक (नियोजन) कोशी प्रमंडल, सहरसा, श्री भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा, श्री लरविन कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, मधेपुरा, श्री रमण कुमार सिंह, अम अधीक्षक, मधेपुरा एवं श्री अखिलेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से संयुक्त श्रम भवन, जिला नियोजनालय, मधेपुरा परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उप विकास आयुक्त महोदय, मधेपुरा द्वारा रोजगार मेला में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि करियर में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई एक महत्वपूर्ण साधन है जिसमें डिजिटल स्त्रोतों का भी उपयोग करते हुए जैसे- ए०आई०, चैट जी०पी०टी०, मेटा इत्यादि के माध्यम से भी लक्ष्य को आसान बनाया जा सकता है। जिला नियोजनालय, मधेपुरा द्वारा आयोजित कराये गये रोजगार मेला में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को चयन करने की प्रक्रिया नियोजकों द्वारा करना सुनिश्चित किया जाए; साथ ही प्रत्येक महीने में आयोजित होने वाले एक दिवसीय जॉब कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठायें। उपाध्यक्ष जिला परिषद महोदय ने बताया की इस रोजगार मेला में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन निःशुल्क किया जाता है ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर का लाभउठा सके। मुख्य पार्षद महोदया ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा रोजगार एवं नियोजन से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं. जो कि युवाओं के लिए काफी फलदायक है।
रोजगार मेला में कुल 24 (चौबीस) निजी कम्पनियों ने भाग लेकर अपना स्टॉल लगाया था जिस पर अभ्यर्थियों ने काफी उत्साह के साथ भारी संख्या में कुल 972 (नौ सौ बहत्तर) आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा कर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। साक्षात्कार के उपरांत कुल-455 (चार सौ पचपन) अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयनित किया गया। इस रोजगार मेला में कुल-02 (दो) सरकारी विभागों यथा श्रम अधीक्षक कार्यालय, मधेपुरा, महिला एवं बाल विकास निगम, (मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना) मधेपुरा के अन्तर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा स्टॉल लगाकर कुल-110 अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अभ्यर्थियों को जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के दौरान नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन योजनान्तर्गत कुल 19 (उन्नीस) लाभार्थियों को सार्वजनिक क्षेत्र में प्रतियोगिता परीक्षा यथा यूपीएससी, बीपीएससी, आरआरबी, बीएसएससी, एसएससी जीडी, बिहार पुलिस/कांस्टेबल इत्यादि की तैयारी हेतु स्टडी किट उपलब्ध कराया गया।
सम्बंधित ख़बरें





रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री लरविन कुमार के द्वारा एनसीएस पोर्टल पर जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों की निबंधित होने हेतु प्रेरित किया गया ताकि प्रत्येक वर्ष एवं प्रत्येक माह बिहार सरकार, अम संसाधन विभाग द्वारा लगने वाले नियोजन मेला/जॉब कैम्प में भाग लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर मिल सके। साथ ही जिला नियोजनालय, मधेपुरा में छः माह पूर्व निबंधित अभ्यर्थियों को सार्वजनिक क्षेत्रों में तैयारी करने हेतु स्टडी किट एवं स्वरोजगार करने वाले अभ्यर्थियों को टूल किट निःशुल्क प्रदान किया जाता है। इस नियोजन मेला के सफल संचालन हेतु जिला कौशल प्रबंधक, श्री रजनीश कुमार पांडेय एवं श्री मनीष सिंह, जिला नियोजनालय के निम्न वर्गीय लिपिक, श्री रंजीत कुमार, श्री विमल कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, श्री गणेश कुमार, कार्यालय परिवारी, श्री नीतीश कुमार, रात्रि प्रहरी, श्री कौशल कुमार एवं श्री अभय शर्मा, सुरक्षा प्रहरी, श्री रोशन कुमार एवं श्रीमती अंजनी कुमारी सफाईकर्मी सहित श्री रोहन कुमार, श्री चंदन कुमार श्री विवेक भारद्वाज, श्री सुमन सौरभ एवं श्री विश्वजीत सिंह ने अपना सार्थक योगदान दिया।