---Advertisement---

Madhepura:भारतीय संविधान का 75 वर्षों का सफर स्वर्णिम//अबू जफर

Madhepura:भारतीय संविधान के पचहत्तर साल पूरे होने और भारत रत्न प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती,संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि समर्पित सार्क इंटरनेशनल स्कूल में संविधान विशेष क्विज का आयोजन किया गया।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,बाबा साहब अंबेडकर सहित हर वो सदस्य जिन्होंने संविधान बनाने में योगदान दिया वो आदरणीय हैं।संविधान के पचहत्तर साल पूरा होने पर सबों को याद करना कृतज्ञ राष्ट्र का परम कर्तव्य है।संविधान विशेष क्विज प्रतियोगिता के पहले राउंड में जहां लिखित परीक्षा ली गई वहीं दूसरे राउंड में संविधान सभा के सदस्यों के नाम पर बने  सच्चिदानंद सिंहा , डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,भीमराव अंबेडकर,सरोजनी नायडू,पंडित जवाहरलाल नेहरू,कमलेश्वरी प्रसाद यादव ग्रुप में ऑरल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पांच राउंड में चले क्विज में प्रतिभागियों ने प्रश्नों का उत्तर दिया वहीं कई प्रश्नों को ऑडियंस ने भी उत्तर दिया।प्रश्न के रूप में संविधान से जुड़े प्रमुख दिवस,महत्वपूर्ण सदस्य,संविधान की प्रमुख विशेषता आदि को शामिल किया गया था।प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बताया कि इसमें  सफल प्रतिभागियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

ऐसे आयोजनों से बच्चों का होगा मानसिक विकास,बढ़ेगी जानकारी

इस अवसर पर सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर ने कहा कि भारत के संविधान का 26नवंबर को 75 साल पूरा होना और दिसंबर में संविधान निर्माण के अग्रणी नाम डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती और भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि जहां महत्वपूर्ण कार्यक्रम का केंदबिंदु रहा वहीं इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता बच्चों की जानकारी और मानसिक विकास करने वाला रहा।इससे बच्चों के बीच संविधान को लेकर जानकारी बढ़ी साथ बनाने वालों को जानने का अवसर मिला।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं की बड़ी उपस्थिति रही ।इस अवसर पर सभी संविधान निर्माताओं को याद करते हुए उनके योगदानों की चर्चा भी की गई।

Exit mobile version