Madhepura:कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के निर्देश पर 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक लखीसराय में होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए शुक्रवार को मुजफ्फरपुर की टीम रवाना हुई. प्रतिभागियों के साथ टीम लीडर के रूप में शिक्षिका विभा कुमारी एवं शिक्षक रूपक कुमार को भेजा गया है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य तथा सफलता की कामना की. उन्होंने कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता कुमारी को कलाकारों एवं टीम लीडर से समन्वय बनाये रखने तथा मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है.
कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता कुमारी ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है. यह आयोजन युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करता है. लखीसराय में आयोजित इस उत्सव में, राज्य भर से चयनित कलाकार विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. यह आयोजन युवाओं के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत बनेगा, बल्कि उन्हें नई विधाओं को सीखने और कला क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर भी देगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के इस प्रयास ने जिले के युवाओं में आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार किया है. कलाकारों और उनके परिवारजनों ने इस अवसर के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया. राज्य स्तरीय युवा उत्सव न केवल प्रतिभाओं को निखारने का माध्यम है, बल्कि यह सांस्कृतिक समृद्धि और युवा शक्ति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है. मुजफ्फरपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों से इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद है, जो जिले का नाम रोशन करेंगे. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शास्त्रीय व लोक गायन, नृत्य, वादन, चाक्षुष कला, विज्ञान मेला, एकांकी नाटक, कहानी, कविता आदि में प्रतिभागी अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें