Madhepura:नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं-14 में जयपालपट्टी चौक से पूरब गंदगी, कीचड़युक्त, जल-जमाव व बंद पड़े नाले की सफाई हेतु पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने पिछले दिनों कार्यपालक पदाधिकारी महोदया तान्या कुमारी को आवेदन दिया गया। उक्त आवेदन के आलोक में त्वरित कार्यवाही करने के लिए सुपर वाइजर मो. अनवर को निर्देश दिया गया और नप. के कर्मियों एवम सफाई कर्मियों द्वारा उक्त बंद व जाम पड़े नाले की सफाई की गयी।
सफाई कर्मियों के साथ-साथ पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव सहित आमजनों ने भी इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने मुहल्ले वासियों से अपील करते हुए कही की किसी भी प्रकार की गंदगी, कूड़े-कचड़े को यत्र-तत्र न फेके।नप. द्वारा चिन्हित जगहों पर ही कूड़ा-कचड़ा फेके। तभी स्वच्छ और सुंदर वार्ड बनेगा। सफाई अभियान में ध्यानी यादव पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता, नप. कर्मी अनमोल कुमार, सतीश यादव,रामचंद्र यादव, पूनम देवी, महेंद्र मल्लिक,विजय कुमार, संजय मल्लिक, अरुण मल्लिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।