Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:”यंग चैंपियन सोशल वर्कर” के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे गरिमा उर्विशा व सुनीत साना

Madhepura:गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 6 बार और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में 2 बार अपना नाम दर्ज करानेवाली सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम फॉर आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट (निफा) के द्वारा 21 से 24 सितम्बर तक स्थापना के 25वें वर्षगाँठ का समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी बहुत बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस अवसर पर निफा द्वारा पूरे देश से सामाजिक कार्यकर्ताओं को “यंग चैंपियन सोशल वर्कर” के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की योजना है। देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले से सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है। जिसमें बिहार के मधेपुरा जिले का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्रसिद्ध समाजसेविका ऑक्सीजन गर्ल रक्तवीरांगणा गरिमा उर्विशा एवम् युवा गायक सह समाजसेवी सुनीत साना को प्राप्त हुआ है। इस चार दिवसीय समारोह का आगाज नई दिल्ली स्थित भारतमंडपम् में होगा और हरियाणा के करनाल में सम्मान समारोह के बाद कुरुक्षेत्र भ्रमण कर सम्पन्न होगा। निफा के इस चार दिवसीय सिल्वर जुबली समारोह में मॉरिशस के राष्ट्रपति समेत अन्य विदेशी हस्तियों एवं देश के गणमान्य अधिकारियों के शामिल होने की सूचना है। आपको बता दें कि गरिमा उर्विशा न सिर्फ मधेपुरा जिला बल्कि राज्य समेत देशभर में अपने किए गये सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्धि पा चुकी हैं। राज्य सरकार द्वारा दो बार एवं अन्य कई संस्थाओं से उन्हें सम्मान प्राप्त है। कोरोनाकाल में वे भोजन, पानी, दवा, सेनेटरी पैड एवं ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर लोगों की मदद करती नजर आईं तो अपने 25 वें जन्मदिन पर उन्होंने अपना 12वाँ रक्तदान करने के साथ-साथ मृत्योपरांत अपना दिल, किडनी और दोनों आँखें दान करने की घोषणा कर दीं। सामाजिक हो या सांस्कृतिक, सभी गतिविधियों में गरिमा सदैव अग्रणी भूमिका में रही हैं। सामाजिक सुधारों पर जन-जागरूकता फैलाने के साथ-साथ शिक्षा – पत्रकारिता के क्षेत्र में कोसी सीमांचल के लिए वे एक मिसाल के रूप में उभर कर सामने आई हैं। प्रेमचंद द्वारा स्थापित राष्ट्रीय स्तर की हिन्दी साहित्यिक मासिक पत्रिका हंस में वर्ष 2018 के सितंबर अंक में वरिष्ठ पत्रकार पुष्यमित्र ने गरिमा उर्विशा की निर्भीक पत्रकारिता को सराहा और उनके संघर्षों को लिखा। सुनीत ने भी कोरोनाकाल में अपने सामाजिक सेवाभाव से सभी का दिल जीता। किर्गीस्तान में फँसे छात्रों के वापस अपने वतन लौटने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। कोविड के दौरान जरूरतमंदों को भोजन, पानी, दवा आदि उपलब्ध कराते भी नजर आए। जिले में कला – संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में सुनीत हमेशा तत्पर रहते हैं। गरिमा उर्विशा एवं सुनीत साना ने रक्तदान को लेकर जिले भर में एक मुहिम चलाया जिससे हजारों लोगों की जान बचाई गई. कई बार रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। वे दोनों वर्तमान में संकल्प मैत्री फाउंडेशन नामक संस्था के माध्यम से लोगों की सहायता करने के लिए सदा समर्पित हैं। इन दोनों समाजसेवियों को अपने अतुलनीय कार्यों के लिए पूर्व में भी जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर कई बार सम्मान पाने का गौरव हासिल है। निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू एवम् प्रांत अध्यक्ष संदीप कुमार सागर ने गरिमा उर्विशा एवम् सुनीत साना को बधाई एवम् शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post