Madhepura:झल्लु बाबू सभागार में जिला पदाधिकारी, मधेपुरा एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में आए अर्द्धसैनिक बलों के पदाधिकारियों के साथ बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन हेतु बैठक की गई। बैठक में BSF एवं CRPF कम्पनियों के पदाधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निदेश दिया गया है।

साथ ही विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु विभिन्न प्वाइंट्स पर चेकिंग करने पर चर्चा की गई ताकि स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जा सके। बैठक में अर्द्धसैनिक बल कोषांग के वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:सदर अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की हुई शुरूआत

Madhepura:डीएम तरनजोत सिंह को निदेशक,निःशक्तता और संयुक्त सचिव,समाज कल्याण विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार

Madhepura:भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सार्क आर्ट प्रतियोगिता आयोजित

Madhepura:ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल – आरसेटी में जीविका दीदियों के लिए ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Madhepura:अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केन्द्र में कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन
Powerd By Teckshop⚡







