Madhepura:आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव-2025 के निमित्त दिनांक 13.10.2025 को 03ः00 बजे अपराह्न में झल्लू बाबू सभागार, डी0आर0डी0ए0, मधेपुरा में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री अमन कुमार सुमन के द्वारा मधेपुरा जिला के सभी मीडिया कर्मी यथा-प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
नोडल पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य के दौरान मीडिया की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया एवं उनके द्वारा कहा गया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए निर्वाचन कार्य में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। आपलोंगो से अनुरोध है कि मतदाताओं तक सही और निष्पक्ष जानकारी बिना किसी भेदभाव के भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए पहुॅंचाए। सभी मीडिया कर्मी से पेड न्यूज एवं फेक न्यूज चलाने से बचने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही कोई भी न्यूज प्रसारित करने से पूर्व MCMC कोषांग से सत्यापन कराना सुनिष्चित करेंगे।
सम्बंधित ख़बरें





इस प्रशिक्षण में जिला के सभी मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मी उपस्थित थें। साथ ही प्रशिक्षण कोषांग, मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे।