Madhepura News: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस विधि व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। साथ ही लगातार सशस्त्र बल के साथ गस्ती अभियान भी चला रही है। इसी कारण पुलिस को बड़ी सफलता भी मिलते दिखाई दे रही है। देर शाम थाना क्षेत्र से पुलिस ने अलग अलग जगहों से 65 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पहली गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के कमरगामा चेक पोस्ट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 35 लीटर देशी शराब के साथ बाइक सहित एक शराब तस्कर रामपट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी लोहा ऋषिदेव को गिरफ्तार कर लिया।
विगत 24 घंटे में पुलिस की कार्रवाई एवं उपलब्धि से संबंधित विवरणी:-@bihar_police pic.twitter.com/GS4iiegu1W
— Madhepura Police (@MadhepuraPolice) March 31, 2024
वहीं दूसरी मेला थानाध्यक्ष रामदयाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर 10 में छापामारी करते हुए दो शराब तस्कर दिलखुश कुमार और आशीष कुमार के घर से 20 लीटर व 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। देर रात पकड़े गए सभी तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। वाहन चेकिंग के दौरान कुंदन कुमार, मिथिलेश यादव, मो नाजीर, धीरेंद्र पासवान मौजूद थे। जबकि छापामारी दल में सुभाष कुमार अशोक कुमार व भारत राम शामिल थे।
सम्बंधित ख़बरें
इन्हें भी पढ़ें –
- Madhepura News: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
- Madhepura News: किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’’ का किया गया आयोजन