Madhepura News: दिनांक 28.03.2024 को संयुक्त कृषि भवन, मधेपुरा के प्रांगण में ‘‘किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी, मधेपुरा एवं उप विकास आयुक्त, मधेपुरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा के वैज्ञानिकों द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक एवं फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी। किसान चौपाल में उपस्थित कृषकों एवं प्रसार कर्मियों के बीच जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बुआई से लेकर कटाई तक करने पर परिचर्चा की गई। साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग पर बल दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा बताया गया कि मिट्टी का जाॅंच कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरूप मिट्टी में उर्वरक का प्रयोग करें। इस अवसर पर समावेशी स्वीप कार्यक्रम मधेपुरा के तहत किसान बंधुओं को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा ‘‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगें सब इस बार’’ का नारा दिया गया।
समावेशी स्वीप कार्यक्रम, मधेपुरा के तहत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा संयुक्त कृषि भवन, मधेपुरा में आयोजित *कृषि चौपाल सह मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में किसान बंधुओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।*#मधेपुरा है तैयार, मतदान करेंगे सब इस बार… pic.twitter.com/g5YDRt7E8x
— DM Madhepura (जिला प्रशासन, मधेपुरा) (@DM_Madhepura) March 28, 2024
सम्बंधित ख़बरें
IPS shivdeep Vamanrao lande resign : चर्चित Ips शिवदीप वमनराव लांडे ने आपने पद से दिया इस्तीफा, फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी जानकारीMadhepura News : सम्बल योजना के अंतर्गत 45 चलंत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का निःशुल्क वितरणMadhepura News : किसान की गोली मारकर हत्या, अपराधियों का आतंकMadhepura News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य का किया गया शुभारंभMadhepura News: प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोगों ने दी बधाईPowerd By Teckshop⚡
इस वर्ष नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ‘‘मतदान एक जिम्मेवारी, उम्र अठारह की है बारी’’ का नारा दिया गया। इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, मधेपुरा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण ईकाई, मधेपुरा, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा, मधेपुरा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज, सहायक निदेशक, उद्यान, मधेपुरा, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, मधेपुरा,, सहायक निदेशक, शष्य, प्रक्षेत्र-सह-उप परियोजना निदेशक, आत्मा, मधेपुरा एवं जिले के सभी पदाधिकारी/कर्मी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
इन्हें भी पढ़े –
- National Falaria Day पर एनसीसी के छात्र-छात्रा के द्वारा घूम घूम कर लोगों को किया गया जागरूक
- चैत्र नवरात्र पर बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ योग, जीवन पर पड़ेगा इसका चमत्कारी असर