अंशु भगत की रिपोर्ट
Madhepura:मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत तमोट परसा पंचायत में हुई भूमि विवाद में राजेश कुमार नामक युवक के जांध ने गोली लगने से घायल हो गया। जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज सिंहेश्वर मधेपुरा में लाया गया। इस बाबत राजेश कुमार ने बताया कि आरके. विज्ञान महाविद्यालय के अध्यक्ष राज किशोर यादव से गांव के ही खेती की जमीन वर्षों पहले भरना पर लिया था। जबकि समूचे जमीन पांच कट्ठा लिखने की बात थी। उसमें उसने ढाई कट्टा जमीन ही रजिस्ट्री किया था। हमने उनसे कहा कि पांच कट्ठा की बात कर कम जमीन लिख रहे हैं आपने हमारा पैसा बेईमानी कर लिया। इसी बात पर उन्होंने कहा कि जो बचा है उस जमीन के लिए तुम्हें और पैसा देना होगा, हमने कहा कि हम आपकी जमीन नहीं लेंगे मेरा पैसा लौटा दीजिए। आज बिना पैसा लौटाए ही हमारे जमीन पर आकर जोत करवाने लगा। जबकि उस जमीन की असली मलिक रहटा निवासी नथनी देवी है। जिसे जोतकर वह खाता था। वहीं इस दौरान नथनी देवी के सौतेले भाइयों ने जमीन पर कब्जा करना चाहा। जब हमने रोका तो हमारे घर पर राजकिशोर यादव अपने परिवार के अन्य सदस्य, संतोष मुखिया, सुभाष कुमार, राम जी का पुत्र सुनील कुमार, राजीव कुमार, रवि कुमार, रतन कुमार, सभी लोग मारपीट करने के लिए हमारे घर पर पहुंचे थे। इसी क्रम में संतोष मुखिया और सुभाष कुमार ने गोली चला दिया। एक गोली मेरे पैर में लगी। आनन- फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई एवं मुझे मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया है। मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गोली लगने के उपरांत युवक को इलाज के लिए मधेपुरा भेजा गया है। अभी तक पीड़ित की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। घायल इलाज करवाने में व्यस्त हैं। आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई उचित कार्रवाई की जाएगी।