Madhepura:मधेपुरा ग्रामीण पूर्वी के मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष श्री राहुल कुमार राय की अध्यक्षता में महेशुआ वार्ड नंबर 13 में आयोजित किया गया।
उक्त बैठक में मुख्य अतिथि जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी मधेपुरा ग्रामीण पूर्वी अंकेश गोप उपस्थित हुए।उक्त बैठक में संगठनिक चर्चा एवं तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय सेना का मान बढ़ाने काम किए।
सम्बंधित ख़बरें

Supaul:एसडीएम के रिपोर्ट पर डीएम ने तीन डॉक्टर,एक एएनएम से स्पष्टीकरण मांगते हुए चारों का किया वेतन स्थगित।

Supaul:अवैध अतिक्रमण धारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,दुकानदारों में हड़कंप

Supaul:डीएम हो तो ऐसा,जिले की कमान संभालते ही ताबड़तोड़ निरीक्षण

Supaul:डीएम के आदेश पर अस्पताल में चल रही है ताबड़तोड़ निरीक्षण,कहीं खुद एसडीएम कहीं डीसीएलआर

Supaul:कब्रिस्तान विवाद मामले में पुलिस की हाथ खाली, पांच दिन बाद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही।
Powerd By Teckshop⚡
उपस्थित : मंडल महामंत्री कुंदन कुमार ,नंदन कुमार, मंडल उपाध्यक्ष उमेश राय ,रंजीत साह, ममता कुमारी,राजू कुमार मंडल,कोषाध्यक्ष सिंटू कुमार ,पप्पू कुमार प्रभाकर , मंडल मंत्री कुमार गौरव , दिलखुश कुमार ,अजय राय ,एवं सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
भवदीय,राहुल कुमार राय,मंडल अध्यक्ष,भाजपा,मधेपुरा पूर्वी।