संवाददाता/रंजीत सिंह
Madhepura:सिविल सोसाइटी कार्यकारिणी की बैठक जीवन सदन मधेपुरा में अध्यक्ष डॉ एसएन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नवपदस्थापित डीएम से मिलकर जिले एवं शहर की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। उन्हें सौंपे जाने वाले ज्ञापन में निम्न मुद्दे शामिल रहेंगे।
(1) मुख्य शहर में पूर्णिया गोला चौक से लेकर कॉलेज चौक तक सड़क के बीचों बीच डिवाइडर लगाया जाय।उसी के बीचों बीच लाइट लगाई जाए
(2)ट्रैफिक पुलिस की सभी प्रमुख चौक चौराहे पर तैनाती की जाय। साथ ही उन्हें ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया जाए।
(3)मुख्य सड़क के कनेक्टिंग सड़क यथा – पूर्णिया गोला से जयपालपट्टी, थाना चौक से पंचमुखी चौक जैसी सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए उसका चौड़ीकरण किया जाए।
(4) शहर में वेंडिंग जोन बनाई जाए।इसके लिए पुरानी बस स्टैंड का विकल्प बेहतर साबित हो सकता है।
सम्बंधित ख़बरें
(5) बुडको द्वारा शहर में बनाए जा रहे नाला निर्माण में अनियमितता की जांच थर्ड पार्टी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए एवं एस्टीमेट के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं।
इसके अलावे एक और निर्णय लिया गया कि जिले के सभी 4 नवनिर्वाचित विधायकों को सिविल सोसाइटी द्वारा अभिनंदन किया जाय।उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान को सभी विधायक से बात करने का जिम्मा सौंपा गया।
बैठक में संरक्षक डॉ अरुण कुमार,उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान,सचिव राकेश रंजन, सदस्यगण आलोक कुमार,मुरारी सिंह,सुकेश राणा एवं मोनी सिंह मौजूद रहे।
