---Advertisement---

Madhepura:जिलाधिकारी अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में खनन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Madhepura:जिला पदाधिकारी,मधेपुरा श्री अभिषेक रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में खनन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान खनन कार्यों की प्रगति, संबंधित कार्य विभागों से समन्वय, दंडात्मक कार्रवाई एवं ईंट-भट्टों से शत-प्रतिशत राजस्व समाहरण सुनिश्चित करने पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संबंधित कार्य विभागों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करें। उन्होंने खान निरीक्षक को निर्देशित किया कि मधेपुरा जिले के अंतर्गत संचालित सभी ईंट-भट्टों का नियमित निरीक्षण कर रॉयल्टी जमा कराना एवं सम परिवर्तन की प्रक्रिया सुनिश्चित करें। साथ ही अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि इस पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अवैध खनन के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version