Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Madhepura:मेरा पहला वोट देश के लिए तथा मतदान एक जिम्मेदारी उम्र 18 वर्ष की है बारी अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन

Madhepura:जिला प्रशासन मधेपुरा स्वीप कोषांग के तहत मेरा पहला वोट देश के लिए तथा मतदान एक जिम्मेदारी उम्र 18 वर्ष की है बारी अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं पिंक रैली का आयोजन केवी विमेंस कॉलेज मधेपुरा के प्रांगण से किया गया रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान योजना सह माध्यमिक शिक्षा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से की , रैली संचालन में जय कृष्ण यादव जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट और गाइड मधेपुरा सह कार्यकारणी समिति वरीय सदस्य इंडियन रेड् क्रॉस सोसाइटी मधेपुरा स्काउट प्रभारी जय नारायण पंडित, पंकज कुमार, अरविंद कुमार ,माधव आनंद ने अपना सहयोग प्रदान किया ,शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय विद्यालय मधेपुरा, केशव बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, टी पी सी उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा के छात्रl, शिक्षिका एवं स्काउट गाइड से जुड़े छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा ली।

 

 

रैली के वि विमेंस से चलकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में समापन किया गया रैली को सफल बनाने में विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका, यादव विक्रम, कुमारी चंदन, पूर्णिमा प्रसून ,साधना कुमारी, रिंकी कुमारी ,ज्योति कुमारी, निर्मला देवी ,चांदनी कुमारी, बुलबुल कुमारी ,आलोक कुमार ,संगीता कुमारी ,अमृता कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी ,सोनी कुमारी ,कल्पना भारती ,सुधा कुमारी ,दूरदर्शिता राज, रजनी कुमारी, नीतू कुमारी, राजेश नंदन, श्रीकांत सुमन ,आभा कुमारी, रूपम कुमारी ,मेघा मालिनी, बबीता कुमारी, श्वेता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,गीतांजलि भारती, रंजन कुमारी, भूपेंद्र शर्मा, मोहम्मद अयूब, रीमा भारती, प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र यादव, अंशुमाली की भूमिका सराहनीय रहीl

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post