---Advertisement---

Madhepura:जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय- समीक्षात्मक बैठक की गई।

Madhepura:जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में साप्ताहिक समन्वय- समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधेपुरा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधेपुरा, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।

बैठक में विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा MJC, LPA एवं CWJC के लंबित मामलों के निष्पादन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। साथ ही जन शिकायत से संबंधित मामला यथा-सीपी ग्राम, आयुक्त कार्यालय, जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिवाद के निष्पादन करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मंगलवार को मुख्य सचिव महोदय के द्वारा विभिन्न विभागों के साथ विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में लंबित मामलों को निष्पादन कराने का निदेश दिया गया। वहीं खाद्यय उपभोक्ता विभाग को ई-केवाईसी में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल की उपलब्धता एवं शौचालय की मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा को सावित्री बाई फूले विधालय निर्माण हेतु भूमि खोजने का निर्देश दिया गया।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version