Madhepura:दिनांक-08.10.2025 के अपराह्न 05ः00 बजे बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला स्तर पर गठित वाहन कोषांग के सुचारू रूप से संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी.सह.जिला परिवहन पदाधिकारी,मधेपुरा की अध्यक्षता में कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों एवं सम्बद्ध पदाधिकारियों के साथ कार्य योजना एवं तैयारियों की समीक्षा की गयी। सभी नोडल पदाधिकारियों एवं सम्बद्ध पदाधिकारियों को उनका दायित्व एवं कार्य आवंटित किया गया। उक्त बैठक में वाहनों के उपलब्धता एवं आवश्यकता के अनुरूप वाहनों की आपूर्ति करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों का ससमय लॉगबुक संधारण एवं निर्वाचन के पश्चात नियमानुसार भुगतान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सम्बंधित ख़बरें

Madhepura:सभी मीडिया कर्मी यथा-प्रिंट,इलेक्ट्राॅनिक एवं सोशल मीडिया को प्रशिक्षण दिया गया।

Supoul:नशे के सौदागरों के खिलाफ बलुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए के ब्राउन शुगर बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

Supoul:त्रिवेणीगंज में नए आपूर्ति पदाधिकारी नेहा कुमारी ने अपना पदभार संभाला :लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना प्राथमिकता

Supoul:जदिया के नये थानाध्यक्ष के रूप नंदकिशोर नंदन ने किया पदभार ग्रहण

Madhepura:कबड्डी अंडर 14 बालिका वर्ग के फाइनल में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल और बालक वर्ग में हॉली क्रॉस स्कूल चकला ने कब्जा जमाया
Powerd By Teckshop⚡