Madhepura: मधेपुरा जिला के भर्राही थाना में रविवार को नये थानाध्यक्ष अमीत कुमार ने अपना योगदान दिया। श्री कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाये रखने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी उसे किया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उन से अवगत होंगे। अपराध मुक्त थाना क्षेत्र बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। मालुम हो की अमीत कुमार का तबादला यातायात विभाग से हुआ है।
सम्बंधित ख़बरें
Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।
Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡