Bihar News: बिहार में एक और महिला सिपाही ने खुदकुशी का प्रयास किया है. जमुई जिले के सोनो थाने में पदस्थापित रोहतास जिला के काराकाट निवासी एक महिला सिपाही श्वेता सुमन (26) ने बुधवार की सुबह खुदकुशी का प्रयास किया. थाना स्थित अपने कमरे में उक्त महिला सिपाही ने गले में दुपट्टा का फंदा डालकर पंखे से झूल गई. आनन फानन में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह की अगुवाई में अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया जहां प्रारंभिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:छात्रसंघ चुनाव की घोषणा महज सीनेट बैठक में फजीहत से बचने का था स्टंट
Madhepura:जिला क्रिकेट लीग में मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने धुरगांव क्रिकेट क्लब को 127 रन से हराया।
Madhepura:कला भवन परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया
Madhepura:परिवहन विभाग द्वारा लावारिस अवस्था में पड़े वाहनों के विस्थापन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया।
Madhepura:जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण-सह-समीक्षा बैठक का शुभारम्भ किया गया
Powerd By Teckshop⚡