Madhepura:बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 13 सितम्बर 2025 को सम्पन्न होगी। इसी क्रम में परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आज डी.आर.डी.ए. परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल बसाक, भा.प्र.से., प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, मधेपुरा ने की। बैठक में केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा संचालन संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि –
मधेपुरा जिले में कुल 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 09:30 बजे से 11:00 बजे तक ही होगा।
परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड एवं कलम लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।
सम्बंधित ख़बरें
किसी भी परीक्षार्थी को ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, सामान्य/स्मार्ट घड़ी, मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं तथा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर निगरानी सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।