---Advertisement---

Madhepura:सार्क इंटरनेशनल स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ बच्चों ने लिए संकल्प

Madhepura:समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर द्वारा जारी पत्र के आलोक में 27 नवंबर से जारी बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों और छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।सार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अबू जफर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने सबों को शपथ दिलाई।सबों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जिसको जड़ से खत्म करने का सब अपने स्तर से प्रयास करेंगे और गारंटी करेंगे कि उनकी जानकारी में कहीं बाल विवाह न हो।सबों की शिक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बाल विवाह मुक्त भारत का सबने प्रण लिया।डायरेक्टर अबू जफर ने उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है इसको जड़ से खत्म करने को लेकर सरकार के स्तर से हो रही पहल सराहनीय है इसमें समाज के हर नागरिक को सहयोग दे सफल बनाने की जरूरत है।मौके पर सभी शिक्षकों सहित सीनियर स्टूडेंट्स शामिल रहे।

Exit mobile version