---Advertisement---

Madhepura:व्यवहार न्यायालय परिसर बना बाईक चोर का सेफ जोन।

Madhepura:मधेपुरा में शपथ पत्र बनाने आए युवक की बाईक व्यवहार न्यायालय से चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार मुरलीगंज कोल्हायपट्टी निवासी सुरेश कुमार का पुत्र राजेश कुमार शपथ पत्र बनवाने के लिए बाईक से व्यवहार न्यायालय आया और नीम के पेड़ की छांव में बाईक बीआर 43 एस 1180 लगाकर करीब 11 बजे दिन में व्यवहार न्यायालय के अंदर गया। 12 बजे वापस लौटा तो देखा नीम पेड़ के पास बाईक नही है। जिसका लांक तोड़ कर अपराधियों ने बाईकी की चोरी कर लिया। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में व्यावहार न्यायालय जैसी जगह से लगातार बाईक चोरी होना कुछ और ही कहानी की ओर इशारा कर रहा है।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version