Madhepura:भारत का राजपत्र संख्या-309, दिनांक 19-11-2015 को प्रकाशित नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने प्रति वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है के अनुपालन में मधेपुरा जिले में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में आज दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को 12:00 बजे संविधान दिवस कार्यक्रम उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता एवं प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, मधेपुरा के उपस्थिति में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर समाहरणालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिये एवं प्रस्तावना को पढ़ा गया।
सम्बंधित ख़बरें
Supaul:नवनियुक्त एसपी सारथ आर.एस आधी रात को पहुंचे त्रिवेणीगंज,उन्होंने नप उप चुनाव मतदान केंद्र का लिया जायजा
Supaul:त्रिवेणीगंज के नये डीएसपी विभाष कुमार ने किया पदभार ग्रहण।
Madhepura:पचास हजार रूपया के ईनामी कुख्यात अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
Supaul:एसपी के निर्देश पर रात्रि में एनएच समेत प्रमुख मार्गों पर छोटी-बड़ी सभी वाहनों की सघन जांच की।
Supaul:एसपी सारथ.आर.एस आधी रात को खुद सड़क पर उतरे,विभिन्न इलाकों में हो रही पुलिस गश्ती का लिया जायजा।
Powerd By Teckshop⚡