---Advertisement---

Madhepura:डिग्रीधारी रंगकर्मियों को बिहार सरकार से इस साल 2024 में भी मायूसी ही लगी हाथ

Madhepura:जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मियों को सरकार से इस साल भी मायूसी ही हाथ लगी है. जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मी सुनीत साना, अमित आनंद, मो शहंशाह एवं अमित कुमार अंशु समेत अन्य डिग्रीधारी रंगकर्मी नाट्य छात्र संघ बिहार के बैनर तले बिहार सरकार से बिहार के विद्यालयों में कला के अन्य विषयों की तरह नाट्य विषय के युवाओं को भी शिक्षक के रूप में बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है. रंगकर्मी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक एवं एमएलसी तक को आवेदन देकर अपनी मांगों से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अब तक डिग्रीधारी रंगकर्मी की मांग पर कोई पहल नहीं की गई है. वर्ष 2024 भी डिग्रीधारी रंगकर्मियों के लिए निराशा का वर्ष रहा. अब उन्हें नए वर्ष 2025 में कुछ नया होने की उम्मीद है. साथ ही बेरोजगार का धब्बा मिटने की आश है. वर्ष 2025 में विधानसभा चुनाव होना है, रंगकर्मियों को उम्मीद है कि चुनावी सभा में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं कला संस्कृति मंत्री, रंगकर्मियों की मांग पर कोई ना कोई पहल करेंगे. बिहार सरकार ने बिहार के विद्यालयों में संगीत शिक्षक, कला शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, स्पोर्ट शिक्षक समेत अन्य विषयों की शिक्षक बहाल की है. डिग्रीधारी रंगकर्मियों को उम्मीद है कि नए साल में रंगकर्मियों को बिहार सरकार जरूर नाट्य शिक्षक की बहाली का घोषणा कर, उन्हें नववर्ष का तोहफा देंगे.

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version