Saharsa:जिले के धबौली गांव में बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में एक महीने तक चलने वाले रामधुनी (अष्टयाम) का आयोजन किया गया है। इस अष्टयाम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव को सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि इस भागम-भाग की जिंदगी में कुछ पल ईश्वर की शरणों में व अध्यात्म में भी बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए आयोजक अजय आनंद एवम समस्त धबौली ग्रामवासी के प्रति आभार व्यक्त किये। इस मौके पर साथ में मनोज सिंह, चंद्रभानु सिंह उर्फ पिंकू सिंह, बचनु सिंह, दिवाकर कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सम्बंधित ख़बरें
Madhepura:खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार में 4 मई से 15 मई तक हो रहा है आयोजित।
Madhepura:लायंस क्लब की और से आर.आर.ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंघेश्वर में हुआ मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन।
PATNA:बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं,अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल//रितु जायसवाल,महिला प्रदेश अध्यक्ष राजद।
Madhepura:जातिगत जनगणना/यह निर्णय वंचितो एवं शोषित वर्गों के लिए लाभदायक होगा//रविशंकर कुमार
Khagaria:भगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रम।
Powerd By Teckshop⚡