---Advertisement---

Madhepura:जिला क्रिकेट लीग का शानदार आगाज,मधेपुरा क्रिकेट क्लब विजयी

Madhepura:जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला मधेपुरा क्रिकेट क्लब बनाम बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसका आज विधिवत उद्घाटन मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर आगत अतिथि का स्वागत मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,सचिव राजीव शर्मा ने किया। इस अवसर पर मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ लगातार क्रिकेट के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और मधेपुरा के लड़के राज्य टीम में अपना परचम लहरा रहे हैं मधेपुरा के लड़का हो या लड़की सभी क्रिकेट के क्षेत्र में काफी तेजी से अपना नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं मधेपुरा के पूर्व सचिव रोहन सिंह ने कहा कि मधेपुरा जिला क्रिकेट के क्षेत्र में अभी बिहार में सबसे अच्छा पायदान पर खड़ा है यह मधेपुरा के लिए गौरव की बात है और मधेपुरा जिले के क्रिकेट खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है यही कारण है कि यहां का भी खिलाड़ी अपना नाम रोशन कर रहे हैं।मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष झा ने कहा कि मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ का एक अच्छा प्रयास है कि वह गांव कस्बों के खिलाड़ी को भी आज जिला स्तर पर खेलने का अवसर दे रही है यह मधेपुरा क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है। आज का यह उद्घाटन मुकाबला मधेपुरा क्रिकेट क्लब और बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस मधेपुरा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मधेपुरा क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए मधेपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से गोपाल कुमार ने सर्वाधिक 46 रन और रोहित कुमार ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की ओर से कन्न्हिया ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 160 रन ही बना पाई , बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब की ओर से रजनीश ने सर्वाधिक 24 रन बनाए और नेहाल ने 20 रन, जीशु कुरैशी 20 रन बनाए वही मधेपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक यश ने 3 विकेट,रोहित 02 विकेट प्राप्त किया इसके उपरांत मधेपुरा क्रिकेट क्लब ने बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी क्रिकेट क्लब को 40 रन से पराजित किया।आज के मैच के मुख्य अंपायर अमरनाथ पोद्दार और आलोक कुमार थे। स्कोरर के रूप में बेभाव राज थे,मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजीव शर्मा ने बताया कि कल का मैच साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार सिंघेश्वर के बीच खेले जाएंगे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप,संघ के उपाध्यक्ष बबिता कुमारी,संयुक्त सचिव अंगद कुमार यादव,कोषाध्यक्ष गौरीशंकर टुनटुन,क्लब प्रतिनिधि त्रिलोक नारायण,अमित कुमार आनद, पूर्व संक्युत सचिव संजीव कुमार बंटू ,पूर्व सचिव रोहन सिंह,पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा,आर आर ग्रीनफील्ड के निदेशक राजेश कुमार राजू,वार्ड नंबर 12 के पार्षद प्रमोद प्रभाकर,वार्ड नंबर 07 के पार्षद जशंकर कुमार,वार्ड नंबर 17 के पार्षद अजय कुमार,अभिनव यादव ,रमेश कुमार,बिट्टू यादव,एवम सभी खिलारीगण मौजूद थे।

Exit mobile version