---Advertisement---

Madhepura:जिलाधिकारी अभिषेक रंजन ने की जनसुनवाई,समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया आश्वासन

Madhepura:समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में आज जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक रंजन द्वारा आम जनता की जनसुनवाई की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जनसुनवाई में कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी श्री अभिषेक रंजन ने सभी आवेदनों को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए तत्काल निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक आवेदन का निर्धारित समयसीमा के भीतर पारदर्शी एवं न्यायोचित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन मधेपुरा जनसहभागिता और जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आम जनता की समस्याओं का त्वरित, प्रभावी एवं निष्पक्ष समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version