---Advertisement---

Madhepura:ज़िला स्वीप कोषांग की बैठक डीडीसी ने कहा:मतदाता जागरूकता के तहत क्रिकेट मैच प्रशासन बनाम मीडिया के बीच होगी

Madhepura:ज़िला स्वीप कोषांग की बैठक उप-विकास आयुक्त-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 6/11/ 2025 को होने वाले मतदान को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक मतदान के लिए ज़िला स्वीप कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई।

इस बैठक में वरीय नोडल पदाधिकारी- सह- उप विकास आयुक्त, मधेपुरा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव,2025 में मधेपुरा के सभी चार विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए नुक्कड़ नाटक, पिंक रैली, दिव्यांगजन रैली, कृषि चौपाल, चुनाव पाठशाला, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, बूथ एंबेसडर,खेलकूद प्रतियोगिता जिसमे मीडिया बनाम प्रशासन और प्रथम बार के वोटर बनाम प्रशासन एवं अन्य मतदाता कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ प्रथम बार के मतदाता, महिला मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने और इस समूह से शत प्रतिशत मतदान कराने का भी निदेश दिया गया ।

साथ ही साथ मधेपुरा के सभी मतदाताओं से 06 नवंबर 2025 को शतप्रतिशत मतदान करने का अपील भी किया गया ।

*ज़िला प्रशासन,मधेपुरा*

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version