Madhepura:बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार, बिहार, पटना के आदेशानुसार मधेपुरा जिलान्तर्गत चार चरणों में 141 पैक्स का निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित है। प्रथम चरण में 41 पैक्सों (मुरलीगंज-17, कुमारखंड-17 एवं शंकरपुर-07) का मतदान 26.11.2024 को तथा मतगणना 27.11.2024 को होना है, जिसके लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी (स.स.) के द्वारा मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण 24.11.2024 को तथा गश्तीदल-सह-दंडाधिकारी को सामग्री वितरण 25.11.2024 को किया गया।
पैक्स निर्वाचन, 2024 के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स.स.) श्री तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा श्री संदीप सिंह के द्वारा प्रखंड मुरलीगंज एवं कुमारखंड संयुक्त रूप से दिनांक-25.11.2024 को प्रखंडों में गश्तीदल-सह-दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रीफिंग की गईं। ब्रीफिंग में प्रखंडों के वरीय प्रभारी, अपर समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।