Madhepura:विद्युत अधीक्षण अभियंता सह डीजीएम कोशी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र संतोष कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ता के सहूलियत हेतु दिनांक 09 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा इस कैंप में कनीय विद्युतअभियंता(आपूर्ति) के साथ कनीय विद्युत अभियंता (राजस्व ) एवं सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबन्धक उपस्थित रहेंगे। इस हेतु उन्होंने कोशी प्रमंडल अंदर्गत सभी कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।इस अवसर पर वरीय प्रबंधक (राजस्व) विद्युत आपूर्ति अंचल सहरसा, श्री दीपक कुमार ने बताया कि कोशी कमिश्नरी के तीनों जिला सहरसा सुपौल एवं मधेपुरा में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत यथा विद्युत आपूर्ति , स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार , विपत्र भुगतान , नए विद्युत संबंध, कृषि हेतु विद्युत संबंध , खराब मीटर को बदलने हेतु एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी सहायक विद्युत अभियंता एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता कैंप का भ्रमण एवं अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाये । विद्युत अधीक्षण अभियंता एवं वरीय प्रबंधक राजस्व द्वारा कैंप का समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता मधेपुरा अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि कैंप के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दे दिया गया है। कैंप से सफल आयोजन हेतु व्यापक रूप से स्थानीय मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार के साथ साथ माइकिंग भी किया जा रहा है ।उन्होंने इस कैंप के माध्यम से सभी उपभोक्ताओं को लाभ उठाने के साथ बकाया बिजली बिल जमा करने हेतु अपील की है।
---Advertisement---
Madhepura:विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप 09.12.2024 से 14.12.2024 तक ..
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Amit Kumar
---Advertisement---
LATEST Post
Madhepura:छात्र राजद ने मनाया बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का जयंती,दी गई श्रद्धांजलि!
3 February 2025
12:15
Madhepura:वसंत पंचमी की वसंत को जिंदा बनाए रखने की तय हो जिम्मेदारी
3 February 2025
12:11
Madhepura:भूपेंद्र नरायण मंडल की 122वीं जयंती उनके पैतृक आवास रानीपट्टी में मनाई गई
3 February 2025
12:00