---Advertisement---

Madhepura:मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग सतर्क

Madhepura:बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान मतदान दिवस (06 नवम्बर) को जिले में निर्बाध और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग मधेपुरा पूरी तरह चौकस और सतर्क है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता ई. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों (पावर हाउस) में विशेष नियंत्रण कक्ष (Special Control Room) स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक प्रखंड में कनीय अभियंता को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, जो दिनभर बिजली आपूर्ति की स्थिति पर निगरानी रखेंगे और किसी भी गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने सभी सहायक एवं कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया है कि मतदान दिवस पर पूर्ण सतर्कता बरती जाए तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या पर त्वरित मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए। सभी उपकेंद्रों के कर्मियों को भी नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है।

मतदान दिवस के दौरान जिला, अनुमंडल और प्रखंड प्रशासन से सतत समन्वय बनाकर रखा जाएगा ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल की जा सके और निर्वाचन प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो।

🔸 “मतदान दिवस पर बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए विभागीय स्तर पर पूर्ण तैयारी कर ली गई है। सभी नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेंगे।”

— ई. अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग मधेपुरा

प्रमुख संपर्क नंबर (नियंत्रण कक्ष एवं पावर हाउस)

क्रम पावर हाउस / स्थान संपर्क नंबर

1 फ्यूज कॉल सेंटर 9264456423

2 मधेपुरा 7763815553

3 भेलवा 9031018792

4 धुरगोण 6287742858

5 घैलाढ़ 7368800345

6 खुर्दा 9031005239

7 कुमारखंड 7368800346

8 मानिकपुर 9264440864

9 मेडिकल कॉलेज 6287395678

10 मुरलीगंज 7763815554

11 परमानंदपुर 6287395676

12 शंकरपुर 7763815561

13 सिंहेश्वर 7763815559

14 गम्हरिया 7763815560

विद्युत अधिकारी संपर्क सूची

कार्यपालक अभियंता (मधेपुरा): ई. अरविंद कुमार – 📞 7763815329

सहायक अभियंता (मधेपुरा): श्री दीपक कुमार दास – 7763815249

सहायक अभियंता (सिंहेश्वर): श्री विजय कुमार – 6287342745

सहायक अभियंता (मुरलीगंज): श्री तारानंद कुमार यादव – 6287901085

कनीय अभियंता (प्रखंडवार संपर्क)

प्रखंड अधिकारी मोबाइल नंबर

मधेपुरा शहरी श्री सुशील कुमार 7763814883

पूर्वी मधेपुरा श्री पांडव कुमार 7763814884

पश्चिमी मधेपुरा श्री चंदन कुमार यादव 6287395677

सिंहेश्वर श्री अमित कुमार 7763814885

शंकरपुर श्री अभिजीत कुमार राणा 7768800459

गम्हरिया श्री धीरज कुमार 7768800460

घैलाढ़ श्री अजीत कुमार 9264440738

मुरलीगंज (उत्तरी) श्री अमरनाथ गुप्ता 7763814886

मुरलीगंज (दक्षिणी) श्री मुरारी कुमार 9264440739

कुमारखंड (उत्तरी) श्री सुजीत कुमार 7763818899

कुमारखंड (दक्षिणी) श्री शंभू कुमार 9264440740

Exit mobile version