---Advertisement---

Madhepura:सदर अस्पताल परिसर से परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा की हुई शुरूआत

Madhepura:सदर अस्पताल मधेपुरा के परिसर में परिवार नियोजन सेवा पखवारा की शुरुआत डॉ रंजना एनसीडीओ एवं डॉ विपिन कुमार गुप्ता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई।मौके पर श्री प्रिंस डीपीएम ने कहा कि जिले भर के स्वास्थ्य केदो पर लोगों को स्थाई व अस्थाई विधियों की जानकारी लोगों को दी जा रही है साथ ही लोगों के बीच माला एन, कंडोम गर्भ निरोधक गोलियां व अन्य सामग्री वितरित की जा रही है ताकि जिले में बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाया जा सके ।मौके पर डीसीएम श्री संजीव ने कहा कि 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी आशाओं को निर्देशित किया गया है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाए तथा योग्य दंपतियों को इच्छित सेवा प्रदान करने में मदद करें।

वहीं पीएसआइ इंडिया जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार ने बताया कि जिले के मेडिकल कॉलेज में सबडर्मल इंप्लांट की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे बढ़ती जनसंख्या पर तुरंत रोकथाम संभव हो रहा है। उन्होंने सदर अस्पताल आए लाभुकों, नव दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन इंजेक्शन अंतरा ,माला एन, छाया एवं कंडोम के उपलब्धता एवं उपयोग पर विशेष चर्चा किया ।वहीं काउंसलर सोनी कुमारी के द्वारा सामग्री का वितरण किया गया ।डीसीएम संजीव कुमार ने बताया कि नसबंदी के लिए पुरुष लाभार्थी को ₹3000 एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी ₹400 प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाने का प्रावधान है जबकि महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को ₹2000 एवं प्रेरक को प्रति लाभार्थी ₹300 आर्थिक लाभ दी जाती है।मौके पर श्री नवनीत हॉस्पिटल प्रबंधक,सरिता एएनएम एवं अन्य उपस्थित रहे।

---Advertisement---

LATEST Post

Exit mobile version